किरेन रिजिजू ने अजमेर शरीफ में चढ़ाई प्रधानमंत्री मोदी की चादर

ऐप भी लॉन्च किया

अजमेर ,04 जनवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को राजस्थान के अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स पर अजमेर शरीफ दरगाह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई चादर चढ़ाई।
इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी भी उनके साथ रहे। इसके बाद रिजिजू ने मौके पर मौजूद सभी लोगों को प्रधानमंत्री मोदी की ओर से भेजा का संदेश भी पढ़कर सुनाया।

चादर चढ़ाने के बाद रिजिजू ने कहा, उर्स के दौरान गरीब नवाज की दरगाह पर जाना देश की पुरानी परंपरा है। मुझे प्रधानमंत्री मोदी की ओर से चादर चढ़ाने का मौका मिला है। प्रधानमंत्री मोदी ने चादर के साथ सद्भाव और भाईचारे का संदेश भेजा है। विविधता में एकता हमारी संस्कृति है। सभी समुदायों के लोग गरीब नवाज से आशीर्वाद मांगते हैं। प्रधानमंत्री की ओर से चादर चढ़ाना पूरे देश की ओर से चादर चढ़ाने जैसा है।

चादर चढ़ाने के बाद केंद्रीय मंत्री रिजिजू महफिलखाने पहुंचे और वहां दरगाह के वेब पोर्टल ‘गरीब नवाज ऐप'(ऑपरेशन मैनुअल फॉर कंडक्ट ऑफ उर्स ऑफ ख्वाजा मोइन-उद-दीन चिश्ती) को भी लॉन्च किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि इस पोर्टल् और ऐप के जरिए लोगों को अजमेर शरीफ दरगाह की सभी जानकारी मिल सकेगी।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी हर बार उर्स के दौरान चादर पेश करते हैं। उन्होंने 11वीं बार केंद्रीय मंत्री के हाथों चादर भेजी है।

*****************************

Read this also :-

विनीत कुमार सिंह की फिल्म मैच फिक्सिंग की नई रिलीज का ऐलान

हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार का मोशन पोस्टर जारी

Exit mobile version