किन्नर समाज ने की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ

कहा- इस सरकार में हमें मिला सम्मान

नई दिल्ली 22 May, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । लोकसभा चुनाव के पांच चरण का मतदान अब संपन्न हो चुका है। ऐसे में पूरे देश की निगाहें अब यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट पर टिकी हुई हैं। इस सीट से खुद पीएम मोदी हैट्रिक लगाने की तैयारी में हैं।
राजनीतिक दलों की ओर से जीत के दावे किए जा रहे हैं। देश के कोने-कोने से लोग पीएम मोदी और भाजपा के समर्थन में नजर आ रहे हैं। किन्नर समाज  एक बार फिर पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं। इन किन्नरों का कहना है कि वह चाहते हैं कि एक बार फिर देश में पीएम मोदी का राज हो।

रोहिणी की रहने वाली किन्नर पूनम माईजी कहती हैं कि इस चुनाव में हमारे समाज का कोई मुद्दा नहीं है। हमारे समाज का तो एक ही मुद्दा है कि पीएम मोदी ने इतने अच्छे-अच्छे काम किए हैं, देश में विकास हुए हैं, राम मंदिर के लिए कितने लोगों ने बलिदान दिए, लोगों ने 500 सालों तक तपस्या की और आज पीएम मोदी ने भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई, देश के बच्चे जो संस्कार भूल चुके थे, उनमें संस्कार वापस आ रहे हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद बच्चों के अंदर संस्कार वापस आए हैं।

दिल्ली उत्तर पश्चिम लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी योगेनद्र चंदोलिया को महापुरुष बताते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक अच्छी पहल कर किन्नर समाज को बुलाया, हमें खाने पर याद किया, इससे बड़ी बात कुछ नहीं हो सकती। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि फ्री सुविधाओं को देकर वह हमें आलसी बना रहे हैं, हमें निकम्मा बना रहे हैं, हमें नहीं चाहिए फ्री बस सेवा। हमारी जेब में चाहे एक रुपया ही क्यों न हो, हम पैदल जायेंगे, हमें आलसी बनाने की जरुरत नहीं। हमें फ्री में कोई भी चीज नहीं चाहिए, हमें सिर्फ पीएम मोदी चाहिए। पीएम मोदी जिंदाबाद रहें, उनको हमारी भी उम्र लग जाए।

लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार तो कमल खिलेगा, क्योंकि भगवा लहरा रहा है, हर तरफ भगवा ही भगवा है। इस बार तो 400 पूरा ही करेंगे।

किन्नर कल्पना चाहती हैं कि पीएम मोदी एक बार फिर सरकार में आएं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार में काफी काम हुए हैं। उनके आने से हमें बहुत सम्मान मिला है। कांग्रेस के शासन में जब हम रोड पर निकलते थे तो हमें गलत नजरों से देखा जाता था, हमारे ऊपर कमेंट किए जाते थे।

वहीं, सीएम केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये लड़ाई-झगड़ा लगवाते हैं। दिल्ली में बिजली, पानी, बस की मुफ्त सुविधाओं को लेकर भी वह हमलावर नजर आईं। दिल्ली से आम आदमी पार्टी की सरकार हट जाए, हम यही चाहते हैं।

मंगोलपुरी की रहने वाली किन्नर सना कहती हैं कि हम पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि इस बार भी मोदी सरकार आएगी। उन्होंने बहुत कुछ किया है। पिछले कई सालों में जो नहीं हो सका, वह पीएम मोदी के राज में हुआ। राम मंदिर का मुद्दा कई सालों से था, जिसे पीएम मोदी के कार्यकाल में पूरा किया गया। पीएम मोदी ने किन्नरों के लिए सोचा, इससे पहले की सरकार हमारे बारे में नहीं सोचती थी।

सुल्तानपुरी की माही किन्नर कहती हैं कि पीएम मोदी की सरकार में कई अच्छे काम हुए हैं, इसलिए हम उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। किन्नरों को मोदी के राज में इज्जत मिल रही है।

****************************

Read this also :-

साउथ सुपरस्टार मोहनलाल का बर्थडे पर नई फिल्म एल2 : एंपुराण से धांसू लुक आउट

द ब्लैक स्वॉर्ड बने मांचू मनोज का दिखा खतरनाक रूप

Leave a Reply

Exit mobile version