नए पोस्टर संग एक्ट्रेस के किरदार के नाम से उठा पर्दा
01.08.2024 (एजेंसी) – बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी 33वीं जन्मदिन के मौके पर एक्ट्रेस को हर जगह से जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही हैं. इस बीच उनकी आगामी फिल्म गेम चेंजर के मेकर्स ने उन्हें खास अंदाज से जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. साथ ही फिल्म में कियारा के किरदार के बारे में एक महत्वपूर्ण अपडेट दिया है. एक्ट्रेस के बर्थडे पर मेकर्स ने एक स्पेशल नया पोस्टर साझा किया है और फिल्म से उनके किरदार का नाम का खुलासा किया है.
गेम चेंजर के मेकर्स ने एक और नया पोस्टर जारी करके फिल्म की रिलीज को लेकर फैंस उत्साह दोगुना कर दिया है. फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी हैं. चूंकि आज, एक्ट्रेस का 33वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर मेकर्स ने फिल्म से उनके किरदार के नाम का खुलासा करके उन्हें और उनके फैंस को तोहफा दिया है.मेकर्स ने फिल्म से कियारा का नया पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, टीम गेम चेंजर की ओर से हमारी जाबिलम्मा उर्फ कियारा आडवाणी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
उनकी वाइब्रेंट एनर्जी जल्द ही आपके दिलों को मोह लेगी.गेम चेंजर एक आगामी राजनीतिक थ्रिलर प्रोजेक्ट है. फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध निर्देशक एस शंकर ने किया है. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार राम चरण मुख्य भूमिका में हैं. राम चरण और कियारा आडवाणी के अलावा फिल्म में अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, जयराम, सुनील और समुथिरकानी जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं.
****************************