कर्नाटकः सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकराई कार, तीन की मौत

मैसूर 18 Jully (एजेंसी): कर्नाटक के मैसूर जिले के कंपालापुरा में मंगलवार तड़के एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

मृतकों की पहचान मुद्दस्सिर, मुजाहिद और अहमद पाशा के रूप में हुई। पीड़ित पेरियापटना से हुनासुर शहर जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि सुबह 4.30 बजे कार के ड्राइवर का ध्यान सामने खड़े ट्रैक्टर पर नहीं गया और उसकी कार ट्रैक्टर से जा टकराई।

गंभीर रूप से घायल तीन कार सवारों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पेरियापटना पुलिस मौके पर पहुंची। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार ट्रैक्टर के नीचे फंस गई।

**************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version