करीना ने बेटों के लिए लिया ऑटोग्राफ
राज कपूर 100 बर्थ एनिवर्सरी
नईदिल्ली,11 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। बॉलीवुड का मशहूर परिवार, कपूर खानदार बीते मंगलवार को पीएम मोदी से मिला. पीएम मोदी ने राज कपूर 100 फिल्म फेस्टिवल के लिए पूरे कपूर परिवार को इनवाइट किया था. आज, कपूर फैमिली ने पीएम मोदी के साथ बिताए गए हसीनों पलों को सोशल मीडिया पर साझा किया है. वहीं करीना कपूर ने अपने दोनों बच्चों के लिए पीएम मोदी के स्पेशल मैसेज की झलक भी साझा की है.
करीना कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पीएम हाउस के अंदर की तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की है. साथ ही राज कपूर 100 फिल्म फेस्टिवल के आमंत्रण के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, हम अपने लीजेंडरी ग्रैंडफादर राज कपूर के असाधारण जीवन और विरासत को याद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इनवाइट करना काफी सम्मानित महसूस हो रहा है. इस खास दोपहर के लिए मोदी जी को धन्यवाद. इस मील के पत्थर को मनाने में आपका अटेंशन और सपोर्ट हमारे लिए बहुत मायने रखता है.
बेबो ने आगे लिखा है, जैसा कि हमने अपने ग्रैंडफादर के आर्टिस्ट्री, विजन और इंडियन सिनेमा में कंट्रिब्यूशन के 100 साल होने का जश्न मनाया. हम उनकी विरासत पर पडऩे वाले प्रभाव का सम्मान करते हैं. यह हमें और आने वाली पीढिय़ों को प्रेरित करता रहेगा. हमें उनकी आइकोनिक को शोकेस और राज कपूर 100 फिल्म फेस्टिवल के साथ इंडियन सिनेमा पर उनके प्रभाव को याद करने पर गर्व है. 13-15 दिसंबर, 2024 , 10 फिल्में, 40 शहर, 135 सिनेमाघर.
पोस्ट किए गए तस्वीरों में करीना कपूर और अन्य परिवार के सदस्यों को पीएम मोदी के साथ देखा जा सकता है. इन्हीं तस्वीरों में से एक तस्वीर में करीना कपूर अपने दोनों बच्चों जेह और तैमूर के लिए पीएम से एक गिफ्ट रिसीव करती हैं. करीना ने पीएम मोदी के इस खास पल को कैमरे में कैद कर अपने फैंस को दिखाया है.
करीना कपूर के अलावा, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर और उनकी बेटी रिद्धिमा ने भी पीएम मोदी के साथ अनदेखी तस्वीरें पोस्ट की हैं. साथ ही लंबे नोट के साथ पीएम मोदी का आभार जताया है.
*********************
Read this also :-
डिस्पैच का नया पोस्टर जारी, मनोज बाजपेयी के साथ दिखीं शहाना गोस्वामी