राजा के साथ भाग न जाए काजल इसलिए मालिक करेंंगे दोनों की शादी

बिलहरा,26 फरवरी (एजेंसी)। कुत्ता, कुतिया प्रेम में पड़कर भाग न जाएं, इसलिए उनके मालिक अब उनका विवाह करा रहे हैं। शनिवार को परंपरागत तरीके से दोनों की मंगनी कराई गई। मिठाई बांटी गई। अब नवरात्रि की दूज पर शादी होगी।

इसके लिए बकायदा कार्ड भी छपवाए जा रहे हैं। विवाह के दौरान प्रीतिभोज भी होगा। कुत्ता, कुतिया के प्रेम विवाह की दिलचस्प कहानी है सागर जिले के बिलहरा नगर परिषद क्षेत्र की। यहां अलीम खान के पास बचपन से एक कुत्ता रह रहा है। जिसका नाम परिजनों ने राजा रखा हुआ है। पिछले कुछ दिनों से वह घर से दूर-दूर एक कुतिया के साथ रहने लगा था।

लोगों ने देखा, अलीम खान कुत्ते को बुलाकर लाते, कुत्ता फिर उसी कुतिया काजल के पास चला जाता। इससे लोगों को लगा कि कुत्ते राजा को कुतिया का साथ पसंद है। कुतिया स्थानीय मंदे यादव की थी।

बकौल अलीम खान, इससे हमारे लोगों की चिंता हुई। आपस में चर्चा करी कि इसकी शादी कुतिया से कर दी जाए। सभी सहमत हो गए। तब हमने गाजे, बाजों के साथ परंपरागत तरीके से गत दिवस मंगनी कर दी।

अब नवरात्रि की दूज को इसकी शादी होगी। बाारात लगे, नाच गाना होगा : अलीम खान ने बताया कि शादी के लिए कार्ड छपवाए जा रहे हैं। बारात लगेगी, नाच गाना होगा। प्रीति भोज भी किया जाएगा। मंगनी में शगुन हमारी ओर से भेजा गया।

*****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version