पाकिस्तान और चीन की हरकतें फेल करेगा हिंदुस्तान

*आवाज से पांच गुना तेज रफ्तार वाले हाइपरसोनिक वाहन का परीक्षण*

नई दिल्ली ,09 दिसंबर(एजेंसी)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और एकीकृत रक्षा स्टाफ ने संयुक्त रूप से हाइपरसोनिक वाहन परीक्षण किया है। इसरो ने जानकारी दी है कि परीक्षणों ने सभी आवश्यक पैरामीटर हासिल किए और हाइपरसोनिक वाहन क्षमता का प्रदर्शन किया।

इस परीक्षण के बाद भारत के रक्षा क्षेत्र को और अधिक मजबूती मिलेगी, खासकर पाकिस्तान और चीन की चालबाजी को नाकाम करने के लिए एक अहम हथियार साबित होगा। इस वाहन की सबसे खास यह है कि यह ध्वनि की गति से पांच गुना तेज रफ्तार से उड़ान भरती है।

जो पड़ोसी दुश्मन देश पाकिस्तान और चीन की हरकतों को फेल करने के लिए अहम हथियार साबित होगा। हाइपरसोनिक टेकनीक को लेटस्ट अत्याधुनिक तकनीक मानी जाता है। दुनिया के कई शक्तिशाली देश जैसे चीन, रूस, अमेरिका और भारत सभी हाइपरसोनिक हथियारों की ताकतों को आगे के लिए काम करने में लगे हैं।

**********************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version