श्रीनगर 27 Dec, (एजेंसी): जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष एवं सांसद फारूक अब्दुल्ला ने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान के साथ बातचीत के जरिए समाधान नहीं निकाला गया तो भारत का भी गाजा जैसा ही हश्र हो सकता है। अब्दुल्ला ने कहा कि भारत को मामलों को सुलझाने के लिए अपने पड़ोसी पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरू करनी चाहिए।
उन्होंने चेतावनी दी, ‘अगर हम बातचीत के माध्यम से समाधान नहीं ढूंढते हैं, तो हमारा भी गाजा और फिलिस्तीन जैसा ही हश्र होगा, जिन पर इजरायल बमबारी कर रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी कहा था, ‘हम अपने दोस्त बदल सकते हैं लेकिन अपने पड़ोसी नहीं।
अगर हम अपने पड़ोसियों के साथ मित्रवत रहेंगे तो दोनों प्रगति करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि युद्ध अब कोई विकल्प नहीं है और मामलों को बातचीत से सुलझाया जाना चाहिए। फारूक ने सवाल किया, ‘संवाद कहां है?
उन्होंने कहा, ‘नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं और वे कह रहे हैं कि हम भारत के साथ बात करने के लिए तैयार हैं, क्या कारण है कि हम बात करने के लिए तैयार नहीं हैं?
******************************