कोविड से लडऩे के लिए भारत तैयार, त्यौहारों पर राज्यों को सतर्क रहने की सलाह- हवाई अड्डों पर आरटी-पीसीआर जांच शुरू

नई दिल्ली ,22 दिसंबर(एजेंसी। संसद में अभी शीतकालनी सत्र चल रहा है और सदन की कार्यवाही का आज 12वां दिन है। संसद में चीन सीमा विवाद को लेकर आज भी हंगामा देखने को मिला।

इसके साथ ही दोपहर को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोरोना को लेकर बयान दिया। लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि कोरोना से लडऩे के लिए हमारी पूरी तैयारी है। उन्होंने कहा कि आने वाले त्योहारों को देखते हुए मास्क पहनना चाहिए। विदेश से होने वाले हवाई यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी गई है।

मनसुख मांडविया ने कहा कि त्योहारी सीजन और नए साल को ध्यान में रखते हुए राज्यों को सलाह दी जाती है कि वे प्रिकॉशनरी डोज के लिए जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को मास्क पहनने, सैनिटाइजर का उपयोग करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए कहें।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दुनिया में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन भारत में मामले कम हो रहे हैं। हम चीन में बढ़ते कोविड मामलों और इससे होने वाली मौतों को देख रहे हैं। हम वैश्विक कोविड स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उसी के अनुसार कदम उठा रहे हैं। राज्यों को सलाह दी जा रही है कि वे कोविड-19 के नए वेरिएंट की समय पर पहचान करने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाएं।

*****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version