मणिपुर के मुद्दे को भुनाने को कोशिश में INDIA गठबंधन, 29-30 को विपक्षी सांसदों का प्रतिनिधिंडल जाएगा मणिपुर

नई दिल्ली 27 Jully (एजेंसी)-मणिपुर में एक तरफ तनाव व्याप्त है वहीं दूसरी तरफ इस मुद्दे पर पूरे देश की सियासत गरमाई हुई है। विपक्ष इस मुद्दे को पूरी तरह से भुनाना चाहता है खबर भी सामने आई है कि भारत गठबंधन के सांसदों का एक दल 29-30 जुलाई को मणिपुर का दौरा करेगा। इससे पहले राहुल गांधी भी मणिपुर जा चुके हैं। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि ‘यह राज्य का नहीं बल्कि पूरे देश का मुद्दा है। मणिपुर जल रहा है और लोग मर रहे हैं।

मणिपुर की आग अन्य राज्यों में भी फैल सकती है। हम प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हैं कि वह आगे आकर इस मुद्दे पर बोलें। हम उन्हें जवाब नहीं देंगे और सिर्फ उनकी बात सुनेंगे।’ लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले गौरव गोगोई ने पीएम मोदी पर सीधा हमला किया। उन्होंने कहा कि पीएम मणिपुर के लोगों के जख्म पर नमक लगा रहे हैं, ये पहली बार है जब देश का एक हिस्सा जल रहा है और प्रधानमंत्री सिर्फ भाषणों में व्यस्त हैं।

************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version