स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी की बैठक 24 दिसंबर को

रांची, 23.12.2023 (FJ)  24.12.2024 को दोपहर 12 बजे दिन रविवार को शिवाजी चौक बूटी मोड़ बस पड़ाव,मेन रोड,रांची स्थित संजय महतो के मार्केट के अंदर स्थित मकान में स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी का प्रदेश कार्यालय में पार्टी का राष्ट्रीय आम बैठक है।

इस बैठक में  राष्ट्रीय,प्रदेश, जिला पार्टी पदाधिकारियों,आम सदस्यों को सादर आमंत्रित किया जाता है।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी का केंद्रीय अध्यक्ष,अन्य पदाधिकारियों का चुनाव होगा।भावी कार्यक्रम की रणनीति बनाई जाएगी।

कार्यक्रम
:-

1. राष्ट्रीय आम बैठक

2. केंद्रीय अध्यक्ष,अन्य पदाधिकारियों का चुनाव

3.. पार्टी कार्यक्रम की रणनीति तैयार करना

बैठक स्थल-प्रदेश कार्यालय शिवाजी चौक,बूटी मोड़,रांची(झारखंड)

विशेष जानकारी मोबाइल नं.   7463873569,9431173569 से प्राप्त कर सकतें हैं

उक्त जानकारी सुनील कुमार सिंह,  महासचिव, स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी, नई दिल्ली ने दी.

*****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version