भारत की सैन्य शक्ति में इजाफा, सुखोई-30 एमकेआई का सफल परीक्षण

नई दिल्ली 29 Dec, (एजेंसी): अपनी सैन्य शक्ति में भारत निरंतर वृद्धि कर रहा है और आए दिन नए परीक्षण किए जा रहे हैं। आज भारतीय वायुसेना ने ब्रह्मोस एक्सटेंडेड एयर वर्जन का सुखोई-30 एमकेआई का सफल परीक्षण किया, जहां मिसाइल एंटी-शिप वैरिएंट थी।

परीक्षण के दौरान मिसाइल ने टारगेट शिप को ध्वस्त कर दिया। इस मिसाइल की रेंज 400 किलोमीटर है। सुखोई-30 एमकेआई (Su-30MKI) विमान के बेहतर प्रदर्शन के साथ एयर लांच ब्रम्होस मिसाइल की एक्सटेंडेड रेंज क्षमता भारतीय वायु सेना को एक रणनीतिक बढ़त देगी।

सुखोई-30 एमकेआई (Su-30MKI) विमान के बेहतर प्रदर्शन के साथ एयर लांच ब्रम्होस मिसाइल की एक्सटेंडेड रेंज क्षमता भारतीय वायु सेना को रणनीतिक बढ़त देगी।

इससे पहले भारतीय सेना की पश्चिमी कमान 29 नवंबर को सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस सुपसॉनिक क्रूज मिसाइल का टेस्ट किया था। ये परीक्षण भारतीय सेना की अंडमान-निकोबार द्वीप समूह कमान की ओर से किया गया था।

****************************

Leave a Reply

Exit mobile version