18 करोड़ का गोल्ड और 4 करोड़ नकद बरामद, 8 लॉकरों में छुपा है और राज
उदयपुर 30 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । उदयपुर के चर्चित ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के घर और ऑफिस पर आयकर विभाग की छापेमारी में बड़ा खुलासा हुआ है। हिरण मगरी सेक्टर-13 स्थित घर से 25 किलो सोना, जिसकी कीमत करीब 18.34 करोड़ रुपए है, और लगभग 4 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए हैं।
इसके साथ ही, 8 लॉकर भी मिले हैं, जिनमें भारी मात्रा में नकदी और सोना होने की संभावना है। यह कार्रवाई 28 नवंबर की सुबह से शुरू हुई थी, जो जयपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा, गुजरात और महाराष्ट्र के 23 ठिकानों पर जारी है। आयकर विभाग के प्रधान निदेशक अवधेश कुमार के निर्देशन में चल रही इस छापेमारी में 250 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।
उदयपुर में टीकम सिंह राव के तीन घर, 9 ऑफिस और एक गोदाम पर जांच की गई। वहीं, बांसवाड़ा में व्यवसायी के छोटे भाई और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव के ऑफिस और आवास पर भी दस्तावेज खंगाले गए।
आयकर अधिकारियों को करोड़ों रुपए के लेन-देन से जुड़े दस्तावेज और 8 लॉकर मिले हैं। इन लॉकरों को शनिवार, 2 दिसंबर को खोला जाएगा।
भाजपा से कनेक्शन और बड़े व्यापार की जांच : बांसवाड़ा में गोविंद सिंह राव ट्रांसपोर्ट का कारोबार संभालते हैं। वे भाजपा के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं। जांच में उनके कार्यालय और सागवाडिया गांव के ठिकानों पर भी दस्तावेजों की गहन जांच की गई।
आयकर विभाग की यह कार्रवाई अवैध माल परिवहन और बेहिसाब धन के मामले में हुई शिकायतों के बाद की गई है। अब सबकी नजरें 8 लॉकरों पर टिकी हैं, जहां से और चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है।
***************************
Read this also :-
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म द साबरमती रिपोर्ट ने 14वें दिन कमाए इतने लाख रुपये