कार से अवैध गांजा जब्त, आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ 11 Sep, (एजेंसी): छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की चक्रधरनगर थाना पुलिस ने एक कार से अवैध गांजा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह गांजा ओड़िशा से लाया जा रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार बैकुंठपुर कोरिया निवासी वरुण कल ओडिशा से कार द्वारा गांजा की अवैधरूप से तस्करी करते हुए ले जा रहा था। तभी ग्राम नवापाली में पुलिस की चेकिंग को देखकर वह भागने लगा।

पुलिस ने पीछा कर आरोपी को पकड़ और उसकी कार की तलाशी में 105 किलोग्राम गांजा जब्त किया, जिसका मूल्य दस लाख पचास हजार रुपए बताया गया है। पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी वरुण ने बताया कि दो वर्ष पहले उसने सेकंड एक कार क्रय किया था, जिसमें गांजा तस्करी का कार्य करता है। आरोपी ने बताया कि वह ओडिशा के जयपुर से गांजा लेकर पहले बैकुंठपुर, कोरिया, मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों में विक्रय किया है। वह ओड़िशा जयपुर से गांजा लेकर ओड़िसा के रायगड़ा-बलांगीर-संबलपुर- झारसुगुड़ा-कनकपुरा होते रायगढ़ से आगे जाने वाला था और पकड़ा गया।

****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version