हैदराबाद मेट्रो 13 मिनट में 13 किलोमीटर का सफर

धड़कते दिल को लेकर दौड़ी हैदराबाद मेट्रो

हैदराबाद 18 jan, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) – हैदराबाद मेट्रो ने एक शख्स के लिए देवदूत का रोल निभाया है। मेट्रो ने 13 किलोमीटर की दूरी को सिर्फ 13 मिनट में पूरा कर हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए दिल पहुंचाया। इसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

इस कॉरिडोर ने एलबी नगर के कामिनेनी अस्पताल से लकड़ी के पुल इलाके के ग्लेनीगल्स ग्लोबल अस्पताल तक हृदय (हार्ट) को पहुंचाया।

मेट्रो ने 13 स्टेशनों से गुजरते हुए 13 किलोमीटर की दूरी 13 मिनट में तय की, जिससे इस जीवन रक्षक मिशन में महत्वपूर्ण समय की बचत हुई। हैदराबाद की मेट्रो ने हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए ग्रीन कॉरिडोर की सुविधा प्रदान की।

यह ग्रीन कॉरीडोर 17 जनवरी को रात साढ़े नौ बजे बनाया गया था। कामिनेनी अस्पताल की टीम ने मेडिकल बॉक्स में डोनर हार्ट रखा और उसे मेट्रो के जरिए ग्लेनीगल्स ग्लोबल अस्पताल तक पहुंचाया, जहां हार्ट ट्रांसप्लांट होना है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मेट्रो में सफर करते अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी नजर आ रहे हैं। यह प्रयास हैदराबाद मेट्रो रेल, चिकित्सा पेशेवरों और अस्पताल अधिकारियों के बीच सावधानीपूर्वक योजना और सहयोग के माध्यम से संभव हुआ है, जो सभी उपस्थित डॉक्टरों की देखरेख में किया गया।

****************************

Read this also :-

लवयापा का रोमांटिक ट्रैक रहना कोल रिलीज

120 बहादुर की रिलीज डेट से उठा पर्दा

Exit mobile version