गाजियाबाद 10 Jully (एजेंसी) । गाजियाबाद के लोनी की दौलत नगर कॉलोनी जहां पर दो दिन की बारिश के बाद घरों में घुसा पानी घुस गया है।
एनडीआरएफ की टीम ने रविवार रात 33 लोगों को सुरक्षित निकाला था। अभी भी कई परिवार अपने घरों में फंसे हैं जहां 5 फुट से 12 फुट तक पानी भरा हुआ है। लोग तैरकर, पानी में घुसकर घरों से बाहर आने-जाने को मजबूर हो रहे हैं। प्रशासन में निकाले गए लोगों को पास के ही शेल्टर होम भेज दिया है जहां उनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई है।
गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र की दौलत नगर कॉलोनी काफी ढलान वाले इलाके में बनी है। यहां करीब 60 से 70 मकान होंगे जिनमें दो-ढाई सौ लोग रहते हैं।
एनडीआरएफ की टीम ने रविवार रात 33 लोगों को यहां से सुरक्षित निकाला था। कई लोग अपने छत ऊपर अपना डेरा जमा चुके हैं। अब एक बार फिर प्रशासन और पुलिस के लोग धीरे-धीरे यहां पर पहुंचने शुरू हो गए हैं। जो लोग घर पर हैं उनसे अपील की जा रही है कि वे वहां से निकल जाएं। अगर उन्हें मदद की जरूरत है तो एनडीआरएफ की टीम को बता सकते हैं।
*************************