कांग्रेस का विशाल जनसभा 7 अगस्त को झाबुआ में

झाबुआ 03 Aug. (एजेंसी): मध्यप्रदेश के झाबुआ में कांग्रेस की ओर से आगामी सात अगस्त को एक विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश राका ने बताया कि उत्कृष्ट हाई स्कूल के खेल मैदान में आगामी सात अगस्त को कांग्रेस पार्टी की एक विशाल जनसभा आयोजित की आएगी।

इस जनसभा में आदिवासी नेता व झाबुआ से विधायक कांतिलाल भूरिया शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि जनसभा को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा दिग्विजय सिंह भी संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि रतलाम संसदीय क्षेत्र के झाबुआ, पेटलावद, थांदला, जोबट, आलिराजपुर, रतलाम, रतलाम ग्रामीण तथा मालवा-निमाड से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शिरकत करेंगे।

********************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version