27.04.2023 धिराल एंटरटेनमेंट के बैनर तले राजू भारती द्वारा निर्मित हॉरर फिल्म ‘बेरा – एक अघोरी’ 28 अप्रैल को देश के सभी सिनेमाघरों में ऑडियो लैब मीडिया कॉर्पोरेशन द्वारा सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। ‘बेरा – एक अघोरी’ नयी सोच वाली नये ज़माने की नये मिजाज की फिल्म है जिसे यंगस्टर्स खूब एंज्वॉय करेंगे।
इस फिल्म के लिए संगीतकार जोड़ी प्रेम-शक्ति ने कर्णप्रिय संगीत दिया है। बॉलीवुड के सिंगर नक्काश अजीज, शाहिद माल्या और वैशाली द्वारा गाये गीतों के लोकप्रिय होने की काफी उम्मीद है।
फिल्म के डीओपी रोशन खड़गी हैं। शक्तिवीर धिराल द्वारा लिखित और प्रेम धिराल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मनोरंजन के अनेक रंग हैं। फिल्म में शक्ति धिराल, प्रेम धिराल और प्राजक्ता शिंदे ने जबरदस्त अभिनय किया है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
****************************