लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, तीन महिलाओं समेत 8 की मौत; कई घायल

लखनऊ 10 Jully (एजेंसी): लखनऊ वाराणसी हाइवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में तीन महिलाओं समेत 9 की मौत हो गई है। इसके अलावा आधा दर्जन से ज्यादा घायल हो गए हैं। घटना लीलापुर थाना के मोहनगंज बाजार की है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार टैंकर की टक्कर से टेंपो में सवार लोग हादसे का शिकार हुए हैं। हादसे के बाद टैंकर भी पलट गया। टैंकर से गैस रिसाव की बात भी सामने आ रही है।

मौके पर पुलिस, स्थानीय लोगों की मदद से सभी को मेडिकल कालेज भेज दिया गया है। मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में अव्यवस्थाओं के चलते समय पर न स्ट्रेचर और न ही वार्डबॉय उपलब्ध थे। पुलिस, पत्रकारों और स्थानीय लोगों ने गाड़ियों से घायलों को उतार कर इमरजेंसी में भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। मृतकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है।

*******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version