सर्दी से बढऩे लगे दिल और बीपी के मरीज, दो की मौत

*बुजुर्ग श्वांस और मासूम निमोनिया से हो रहे पीडि़त*

*बुखार के अलावा कोल्ड डायरिया का भी बढ़ रहा जोर*

बांदा ,19 दिसंबर(एजेंसी)। सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम में भी परिवर्तन हो गया है। जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है, वैसे-वैसे हार्टअटैक और बीपी के साथ ब्रेन हैमरेज भी बढ़ रहा है। इतना ही नहीं सर्दी से बुजुर्ग श्वांस रोग से पीडि़त होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। वहीं बुखार और कोल्ड डायरिया ने भी लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। बुखार और कोल्ड डायरिया की चपेट में आए करीब आधा दर्जन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हार्टअटैक से दो मरीजों की मौत हो गई।

दिसंबर माह के 19 दिन गुजर गए हैं। सर्दी ने भी जोर पकडऩा शुरू कर दिया है। सोमवार को बर्फीली हवाओं से लोग सिकुड़ते नजर आए। अभी तक दिन में निकल रही तेज धूप से लोग गर्म कपड़े पहनने से परहेज करते थे। लेकिन अब लोगों ने दिन में भी गर्म कपड़े पहनने की जरूरत महसूस की। सर्दी से हार्टअटैक, बीपी के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। श्वांस और निमोनिया भी लोगों को अपनी आगोश में ले रहा है। बिसंडा थाना क्षेत्र के कोहला पुरवा निवासी राधेश्याम (68) पुत्र हीरालाल सोमवार की सुबह घर के बरामदे में बैठा था। तभी सर्दी के कारण उसके सीने में तेज दर्द हुआ। परिजनों ने पहले उसका घरेलू उपचार किया। हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

वहीं देहात कोतवाली क्षेत्र के चहितारा गांव निवासी बतनुवा (70) पुत्र भवनिया शनिवार की दोपहर घर में बैठा था तभी उसे हार्ट अटैक पड़ गया। घरवालों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बुखार और कोल्ड डायरिया से पीडि़त लक्ष्मी (24) पत्नी विनोद, दिव्या (4 माह) पुत्री विमल पड़ुई, अभिषेक यादव (28) पुत्र पप्पू क्योटरा, अहमदी (65) पत्नी नत्थू खुटला, सुरेंद्र (35) पुत्र पहलवान अमारा जसपुरा को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जिला अस्पताल के फिजीशियन डा. हृदयेश पटेल ने बताया कि सर्दी में हार्टअटैक और बीपी के मरीज बढ़े हुए हैं। इतना ही नहीं श्वांस और निमोनिया से ग्रसित लोग भी अस्पताल आ रहे हैं। उन्होंने लोगों को आगाह किया है कि सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ा पहनें। मोजा और टोपा लगाकर रखें। मार्निंगवाक करने से बचें।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version