सुखपाल खैहरा मामले की सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

चंडीगढ़ 12 Oct, (एजेंसी) : कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर आज दूसरे दिन पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस अनूप चितकारा की अदालत में सुनवाई हुई। जिसमें मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है। सुनवाई के बाद जज ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।

गौरतलब है कि सुखपाल सिंह खैहरा की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर कल सुनवाई हुई थी और इसमें दोनों पक्षों के वकीलों के बीच दो घंटे तक बहस चली, लेकिन दोनों पक्षों की बहस पूरी नहीं हो सकी, जिसके चलते आज मामले की दोबारा सुनवाई हुई। वहीं, आपको बता दें कि कल ही सुखपाल सिंह खैहरा ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, जिसकी सुनवाई भी अगले एक-दो दिन में होगी।

*******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version