क्या उन्होंने कोई चुनाव लड़ा है? केरल के राज्यपाल खान ने सीपीआई (एम) नेता बृंदा करात को किया नजअंदाज

तिरुवनंतपुरम 05 Jan, (एजेंसी): केरल सरकार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच, आरिफ मोहम्मद खान ने शुक्रवार को सीपीआई (एम) पोलित ब्यूरो सदस्य बृंदा करात को नजरअंदाज कर दिया। राज्यपाल करात की उस टिप्पणी का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि ”खान भाजपा के टिकट पर केरल से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।”

“क्या उन्‍होंने कोई चुनाव लड़ा है? खान ने कहा, मैं उनके बयान को उस स्‍तर के साथ खारिज करना चाहता हूं, जिसका वह हकदार है। उन्होंने यह बात मुंबई रवाना होने से ठीक पहले कही। वह दो दिन बाद केरल लौटेंगे। लंच निमंत्रण विवाद पर, खान ने स्पष्ट किया कि उन्हें इस सप्ताह की शुरुआत में विजयन द्वारा आयोजित क्रिसमस/नए साल के लंच के लिए निमंत्रण मिला था, लेकिन उन्होंने भाग नहीं लिया।

जब मीडिया ने उनसे पूछा कि वह इसमें शामिल क्यों नहीं हुए तो उन्होंने कहा, “क्या आप दूसरों से इस तरह के सवाल पूछते हैं (बिना नाम लिए इसका मतलब यह था कि उनका इशारा विजयन की ओर था)।” उन्होंने राज्य सरकार के साथ किसी भी तरह के मतभेद से इनकार किया और कहा कि कोई मतभेद नहीं है और वह सिर्फ अपना कानूनी कर्तव्य निभा रहे हैं।

***************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version