लाइव टीवी शो के दौरान स्टूडियो में घुसे बंदूकधारी, पत्रकारों और कर्मचारियों को बनाया बंधक

गुआयाकिल ,10 जनवरी (एजेंसी)।  इक्वाडोर के शहर गुआयाकिल में एक टीवी स्टूडियो में लाइव प्रसारण के दौरान कुछ बंदूकधारी घुस गए। स्टूडियो में मौजूद लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। बंदूकधारियों ने स्टूडियो में मौजूद पत्रकारों और कर्मचारियों को बंधक बना लिया। इस वारदात की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। यह घटना मंगलवार को घटी है।

पिस्तौल और डायनामाइट जैसी दिखने वाली हथियारों से लैस बंदूकधारी गुआयाकिल में टीवी टेलीविजन नेटवर्क के सेट में घुस गए और चिल्लाने लगे कि उनके पास बम हैं। वीडियो में गोलियों की आवाज भी सुनी जा सकती है। हालांकि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

सिग्नल कटने से पहले चैनल ने कम से कम 15 मिनट तक लाइव प्रसारण किया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि टीवी चैनल के कर्मचारी स्टूडियो के फर्श पर बैठे हैं। पुलिस कमांडर सेसर जपाटा ने जानकारी देते हुए बताया कि हथियारबंद लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जपाटा ने कहा, यह एक ऐसा कृत्य है जिसे आतंकवादी कृत्य माना जाना चाहिए।

बता दें कि कुछ दिनों पहले पुलिस अधिकारियों के अपहरण के मामले में जेल में सजा काट रहे एक शक्तिशाली गिरोह का नेता जेल से फरार हो गया है, जिसके बाद इक्वाडोर में कई हमले हो रहे हैं। लॉस चोनेरोस गिरोह के नेता एडोल्फो मैकियास, उर्फ ‘फिटो’ को रविवार को जेल में अपने सेल से लापता पाया गया था।

देश में अपराध पर लगाम लगाने के लिए राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ ने सोमवार को कहा कि वह राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर सकते हैं, जिससे जेलों में सेना की तैनाती हो सकती है। हाल के वर्षों में इक्वाडोर में नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले काफी बढ़ चुके हैं। वहीं, हत्याएं और अपहरण के मामलों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version