ग्लोबल इंडिया सौन्दर्य प्रतियोगिता सम्पन्न

03.01.2023 – मुम्बई की बहुचर्चित व सर्वाधिक लोकप्रिय ‘मुंबई ग्लोबल’ साप्ताहिक समाचार पत्र के सम्पादक व प्रकाशक राजकुमार तिवारी के द्वारा अंधेरी पश्चिम, मुंबई स्थित ‘द क्लब’ में आयोजित पंचम ग्लोबल इंडिया सौन्दर्य प्रतियोगिता, ‘आशिकी’ ब्वॉय राहुल रॉय, ‘रंग’ फेम पृथ्वी, शरद केलकर, विनय आनन्द, अली खान, मुश्ताक़ खान, संगीतकार दिलीप सेन, चिकित्सक व कलाकार डॉ० अजय सहाय और समाजसेवी/ नेता अभिजीत राणे की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। श्रीमती सरस्वती देवी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस कार्यक्रम में पुणे की गौरवी सकपाल मिस ग्लोबल इंडिया 2022 चुनी गई। गौरवी के सिर पर मिस ग्लोबल इंडिया का ताज पहनाकर सम्मानित किया गया। मिस श्रेणी में रायपुर (छत्तीसगढ़) की प्रीति मल्होत्रा फर्स्ट रनर और नयी दिल्ली की बरखा सिंह सेकेंड रनर के क्राउन से शोभित हुईं। मिसेज (श्रीमती) श्रेणी में रेणुका चौगले क्राउन विनर रहीं। पुणे वासिनी श्रीमती चौगले के सिर पर मिसेज ग्लोबल इंडिया का ताज सुशोभित हुआ। फर्स्ट रनर का मुकुट मुंबई की लवीना लांडगे के सिर चढ़ा तो सेकंड रनर का क्राउन पहनाकर अरुणाचल प्रदेश की यापी येकर दुगी को सम्मानित किया गया। मिस श्रेणी में सब टाइटल होल्डर सुन्दरियों के नाम हैं – स्वाति सरोज, रुखसाना शेख, बेबी पांडेय, पूजा तिवारी और सोनाली झरिया। श्रीमती (मिसेज) श्रेणी में सब टाइटल वाली युवतियां हैं – सारिका साल्वे, स्मिता दाभाड़े, रूपाली काविरे और रुखसार खान।

प्रतिभागियों की ग्रुमिंग टीचर थीं पुणे की पल्लवी कौशिक और उद्घोषक थे डॉ. वैभवनाथ शर्मा। एक्टर एंकर सुफियान कुरैशी, निर्देशक अजहर हुसैन और कर्नाटक के प्रखर समाजसेवी डॉ० एम० एस० नज़ीर का विशेष सहयोग प्राप्त था। पब्लिसिटी प्रधान उमेश सिंह चंदेल और कम्प्यूटर एक्सपर्ट कार्तिक पद्मलोचन का भी सहयोग उल्लेखनीय रहा। कार्यक्रम के अंत में मुंबई ग्लोबल पत्र समूह के सम्पादक व प्रकाशक राजकुमार तिवारी ने इस प्रोग्राम को मनोरंजक और यादगार बनाने के लिए सबके प्रति आभार प्रकट किया।

विदित होकि ‘मुम्बई ग्लोबल ग्रुप’ ने अपनी उल्लेखनीय सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों से न सिर्फ पूरे देश में बल्कि पड़ोसी देशों में भी कम समय में अपनी पहचान कायम की है। झारखंड की धरती से जुड़े जुझारू व कर्मठ समाजसेवी राजकुमार तिवारी के द्वारा आठ वर्ष पूर्व ‘मुंबई ग्लोबल अवॉर्ड समारोह’ की शुरूआत की गई थी। प्रथम आयोजन में गुज़रे ज़माने के लोकप्रिय फिल्म स्टार जीतेन्द्र विशेष अतिथि के तौर पर पुरस्कृत होने वाले प्रथम सेलिब्रिटी थे। तब से प्रत्येक वर्ष ‘मुंबई ग्लोबल अवॉर्ड’ समारोह का आयोजन किया जाता रहा है। भजन सम्राट पदमश्री अनूप जलोटा, अभिनेत्री जयाप्रदा, राहुल रॉय, विवेक ओबेरॉय, राजपाल यादव, अली खान, अरुण बक्शी, पेंटल, मनोज जोशी, अंजन श्रीवास्तव, शाहबाज खान, एहसान कुरैशी जैसी कई मशहूर फिल्मी हस्तियों को ‘मुंबई ग्लोबल अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जा चुका है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

********************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version