गीता- एक प्रेम कहानी’ प्रदर्शन के लिए तैयार

23.04.2023  –  महादेव मूवी एंड एंटरटेनमेंट की नवीनतम प्रस्तुति ‘गीता- एक प्रेम कहानी’ प्रदर्शन के लिए तैयार है। बहुत जल्द ही यह फिल्म सिनेदर्शकों तक पहुँचने वाली है। श्याम शर्मा और विरधाराम झज्जर के द्वारा संयुक्तरूप से निर्मित इस फिल्म की कथावस्तु में सिनेदर्शकों के टेस्ट में आये बदलाव को ध्यान में रखते हुए रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और ट्रेजडी का भी समावेश किया गया है।

आज के युग की प्रेम कहानी के जरिये, प्यार के धागों से बंधे रिश्तों को अनोखे अंदाज में परिभाषित करती इस फिल्म में सामाजिक बंदिशों के बीच रिश्तों को एक सूत्र में जोड़ कर रखने का संदेश दिया गया है। रंजीता सिंह,

कृष्णा सिंह, श्याम शर्मा और शिवप्रकाश सिंह जैसे कई अन्य प्रतिभाशाली नवोदित कलाकारों के अभिनय से सजी इस संदेशपरक फिल्म के निर्देशक कृष्णा सिंह, संगीतकार व एडिटर प्रशांत यादव, प्रोडक्शन डिजायनर शिवप्रकाश सिंह, कॉस्ट्यूम डिजायनर विजयश्री, कार्यकारी निर्माता सूंघना राम और डीओपी दिलीप चौधरी हैं। फिल्मकार राजेश मित्तल द्वारा संचालित मुम्बई की चर्चित फिल्म वितरण संस्था ‘मित्तल एडवरटाइजिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन’ के द्वारा इस फिल्म को वर्ल्डवाइड रिलीज किया जाएगा।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version