11.10.2023 (एजेंसी) – टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और मेगास्टार अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म गणपत : ए हीरो इज बॉर्न ने नया इतिहास रचा है। दरअसल, फिल्म के ऑफिशियल लॉन्च से पहले 2 लाख ग्लोबल फैंस ने एक साथ इसका ट्रेलर लॉन्च कर दिया।इस लॉन्च ने ट्रेलर को बहुत कम समय में यूट्यूब पर नंबर 1 ट्रेंडिंग पर पहुंचा दिया। ट्रेलर को लेकर फैंस के उत्साह ने सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी। गणपत का ट्रेलर लॉन्च सोशल मीडिया टेकओवर जैसा था।
देश भर से फैंस इसे मॉन्यूमेंटल इवेंट बनाने के लिए एकजुट हुए।हैशटैग फैंस लॉन्च गणपत ट्रेलर इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया, न केवल भारत में बल्कि विश्व स्तर पर यह ट्रेंड करने लगा।एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर टॉप 10 इंडियन ट्रेंड्स में से 8 गणपत से संबंधित ट्रेंड थे।दो लाख से ज्यादा फैंस ने अपने-अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर ट्रेलर लॉन्च किया।
ट्रेलर को अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर 17 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया। गणपत ने जो लोकप्रियता बटोरी वह न केवल उल्लेखनीय थी, बल्कि इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था।
*****************************