सांसद राकेश सिंह कहाँ से लड़ेंगे चुनाव – जबलपुर पश्चिम या उत्तर मध्य..?

नई दिल्ली , 06 अक्टूबर (एजेंसी)। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों की घोषणा किसी भी समय हो सकती है पर इस बीच सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर आ रही है। जबलपुर की पश्चिम सीट छोड़ उत्तर मध्य सीट से चुनाव लड़ने का मन बना रहे है राकेश सिंह I  जबलपुर से चार बार के बीजेपी सांसद राकेश सिंह को बीजेपी आलाकमान ने जबलपुर पश्चिम से विधायकी लड़ने का आदेश सुना दिया है.

लेकिन वो सांसद होने के बावजूद विधायकी लड़ने को जैसे तैसे तैयार तो हो गए लेकिन अब कहा जा रहा है की वह विधायकी लड़ना तो चाहते है परन्तु जबलपुर पश्चिम से नहीं बल्कि जबलपुर उत्तर मध्य से! सूत्रों की माने तो अभी तक बीजेपी  ने जबलपुर उत्तर मध्य से किसी की भी उम्मीदवारी का ऐलान नहीं किया है और इसी के चलते राकेश सिंह की नज़र उस सीट पर है।

****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version