चार श्रीलंकाई शरणार्थी धनुषकोडी, तमिलनाडु पहुंचे

चेन्नई 01 Aug. (एजेंसी): चार श्रीलंकाई शरणार्थियों का एक परिवार मंगलवार तड़के तमिलनाडु के धनुषकोडी पहुंचा।

सूत्रों ने बताया कि मछुआरों ने तमिलनाडु तटीय पुलिस को धनुषकोडी के तट के पास शरणार्थियों की मौजूदगी के बारे में सूचित किया था।

पुलिस पहुंची और कहा कि दंपति अपने दो बच्चों के साथ लंका में संकट से बचने के लिए भारतीय तट पर पहुंचे थे।

श्रीलंका में आर्थिक संकट के बाद तमिलनाडु पहुंचे शरणार्थियों की संख्या 270 तक पहुंच गई है।

परिवार को धनुषकोडी के पास शरणार्थी शिविर में ले जाया गया।

गौरतलब है कि श्रीलंका आर्थिक संकट से जूझ रहा है और रानिल विक्रमसिंघे के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार संकट से उबरने के लिए आईएमएफ से ऋण लेने सहित कई कदम उठा रही है।

************************

Leave a Reply

Exit mobile version