पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर महाराष्ट्र पहुंचे

छत्रपति संभाजीनगर 22 Jully (एजेंसी): पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद शनिवार सुबह दो दिवसीय दौरे के लिए महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के चिकलथाना हवाई अड्डे पर पहुंचे। संभागीय आयुक्त मधुकरराजे अरदाद और कलेक्टर आस्तिक कुमार पांडे ने कोविंद का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ हवाई अड्डा प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

पूर्व राष्ट्रपति कोविड आज शाम बीएएमयू के सभागार में कुलपति डॉ. प्रमोद येओले की अध्यक्षता में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय (बीएएमयू) के प्रवेश द्वार का उद्घाटन करेंगे और पद्म पुरस्कार से सम्मानित लोगों को सम्मानित भी करेंगे।

पद्म भूषण डॉ. अशोक कुकड़े एवं पद्मश्री डाॅ. यूएम पठान, डाॅ. प्रभाकर मांडे, दादासाहेब इदाते, रमेश पतंगे, गिरीश प्रमुने, शब्बीर सैयद, एन.डी. महानोर और कृषक श्रीरंग देउबा लाड को इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, दिवंगत पद्मश्री फातिमा जकारिया और पद्मश्री डॉ. गंगाधर पेंटावने को मरणोपरांत सम्मानित किया जाएगा और उनके परिवार इस सम्मान को स्वीकार करेंगे।

*************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version