पूर्व भारतीय क्रिकेटर कार हादसे का शिकार, बाल-बाल बची जान

मेरठ 05 Jully (एजेंसी): भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार एक भीषण कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गए हैं। इस दुर्घटना के समय कार में उनका बेटा भी मौजूद था। ये कार दुर्घटना बीती रात मेरठ में हुई थी। एक तेज रफ्तार ट्रक ने प्रवीण कुमार की गाड़ी में टक्कर मारी थी जिस वजह से ये दुर्घटना हुई।

जानकारी के अनुसार, ये एक्सीडेंट तब हुआ जब प्रवीण कुमार मंगलवार रात पांडव नगर से आ रहे थे। तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी जिसमें कार को काफी नुकसान पहुंचा लेकिन प्रवीण और उनका बेटा बाल-बाल बच निकले।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को पकड़ लिया है। मेरठ के प्रवीण कुमार ने भारत के लिए 6 टेस्ट मैच, 68 वनडे मुकाबले और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। इस दौरान उन्होंने सभी फॉर्मेट मिलाकर 448 विकेट चटकाए। प्रवीण ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच 30 मार्च 2012 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेला था, वो एक टी20 मुकाबला था।

*****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version