मेरठ 08 मई,(एजेंसी)। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज मेरठ में रोड शो किया। अखिलेश के मेरठ पहुंचने पर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।
अखिलेश यादव का रोड शो, फूल मालाओं से स्वागत
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को मेरठ पहुंचे। अखिलेश परतापुर हवाई पट्टी से लिसाड़ी गांव पहुंचे, जहां से रोड शो शुरू हुआ। नूर नगर अंबेडकर चौक पर अखिलेश यादव ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण किया। जहां से रोड शो शुरू हुआ तो कार्यकर्ताओं में जोश भर गया।
रोड शो दलित- गुर्जर बाहुल्य गांव लिसाड़ी से शुरू होकर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में पहुंचा। रोड शो अंजुम पैलेस, ट्यूबवेल तिराहा, गोला कुंआ से होते हुए कांच का पुल पर पहुंचा। जहां जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। महिलाओं ने छतों से फूल बरसाए। करीब नौ किलोमीटर का रोड शो करने के बाद अखिलेश यादव शहर विधायक रफीक अंसारी के करीम नगर स्थित आवास पर पहुंचेंगे।
अखिलेश यादव के रोड शो पर टिकी नजरें
मेरठ शहर की राजनीति मुस्लिम मतों के रुझान पर निर्भर करेगी। मुस्लिम मतों का ध्रुवीकरण हुआ तो नगर निगम में राजनीति के सारे समीकरण बदल जाएगें। इसके चलते बसपा, सपा और कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के साथ-साथ भाजपा की निगाहें भी मुस्लिम मतों पर टिकी हैं। उनके रोड शो का मकसद रूठे मुस्लिमों को मनाना और उनका दिल जीतना है। वहीं यदि मुस्लिम मतों का ध्रुवीकरण होता है तो निकाय चुनाव के समीकरण पूरी तरह बदल जाएंगे।
****************************