अयोध्या में श्री रामलला के दर्शनों को उमड़ा आस्था का सैलाब, एटीएस जवानों को संभालनी पड़ी भीड़

अयोध्या 23 Jan, (एजेंसी)-आज भक्तों के लिए श्रीराम लला के दर्शन करने का पहला दिन था। रात से ही मंदिर प्रांगण में भीड़ इकट्ठी हो गई थी। भीड़ का यह सिलसिला दोपहर तक जारी रहा। भीड़ को संभालने में पुलिसवालों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। मंदिर में बढ़ती भीड़ को देखकर एटीएस और आरएएफ के जवानों को रामलला मंदिर के अंदर भेजा गया है।

दर्शन के लिए उमड़े हुजूम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोपहर में शयन के लिए बंद किए गए भगवान रामलला के कपाट एक घंटे पहले ही खोल दिए गए। रामलला के शयन के लिए पट 2 बजे तक बंद रहने थे, लेकिन भीड़ के चलते 1 बजे ही खोल दिए गए। लोगों को दर्शन के लिए छोटे-छोटे ग्रुपों में भेजा जा रहा है। एक बार तो लोग सिक्योरिटी तोडक़र ही भाग निकले।

***************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version