हरियाणा में सड़क हादसे में पांच की मौत

चंडीगढ़,15 नवंबर (एजेंसी)। हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले में एक कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और फिर दूसरी तरफ एक दूसरे वाहन से उसकी टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ठीकरी गांव के पास हुआ।

पिहोवा की ओर से आ रहे कार चालक ने शायद वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से जा टकराई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि डिवाइडर जंप करने के बाद कार सामने से आ रहे दूसरे वाहन से टकरा गई।

*********************************

 

 

Leave a Reply

Exit mobile version