26 को चंडीगढ़ में सीएम आवास घेरेंगे किसान, बोले- हमें रोका तो सारे हाईवे बंद करेंगे

चंडीगढ़ 22 Nov, (एजेंसी)-अपनी मांगों को लेकर पंजाबभर में धरने लगाने के मामले में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा एक प्रैस कांफ्रेंस की गई। इसें किसान नेताओं ने कहा कि 26 नवंबर को मोर्चे की तैयारियां मुकम्मल हो गई हैं।

उन्होंने कहा कि एमएसपी की मांग पूरी की जाए और किसानों पर दर्ज केस रद्द किए जाएं। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को हम ट्रिब्यून चाैक से चंडीगढ़ की तरफ कूच करेंगे जहां हमें रोका जाएगा वहीं हम बैठ जाएंगे।

उन्होंने कहा कि सबके इकट्ठा होने के बाद अगली रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमें रोकेगी तो किसान पंजाब के सभी हाईवे बंद करेंगे। किसान नेताओं ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को कहा कि हम आपका घर रोकेंगे।

************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version