किसानों ने 2 दिन के लिए टाली दिल्ली कूच, तनाव बरकरार

पटियाला ,21 फरवरी (एक्य)। किसान आंदोलन के लिए बुधवार का दिन टकराव भरा रहा। खनौरी बार्डर और शंभू बार्डर पर पुलिस व प्रदर्शनकारियों में झड़पें हुईं है। हरियाणा पुलिस के मुताबिक 12 जवान घायल हुए हैं। इसी बीच एक किसान की मौत की खबर भी है। वहीं टोहाना बॉर्डर पर तैनात एसआई विजय कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इसी प्रकार पंजाब के किसानों ने शंभू और खनौरी बॉर्डर से दिल्ली कूच करने का प्लान 2 दिन के लिए टाल दिया है। किसान नेता सरवण पंधेर ने कहा कि अगले 2 दिन हम रणनीति बनाएंगे। किसानों ने खनौरी बॉर्डर पर किसान की मौत और तनावपूर्ण हालात के बाद ये फैसला लिया है। खनौरी-दातासिंहवाला बॉर्डर पर भी किसानों की तरफ से सफेद झंडा लहराया गया, इसके जवाब में प्रशासन ने भी सफेद झंडा लहरा दिया। फिलहाल दोनों तरफ से शांति बनी हुई है।

इससे पहले दिनभर शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच टकराव चला। पुलिस ने रबर बुलेट और आंसू गैस के गोले छोड़कर किसानों को दिनभर रोका। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीति) के प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाल और युवा प्रदर्शनकारियों में बहस होने की बात सामने आई है।

युवा प्रदर्शनकारी किसान नेता से बॉर्डर तोड़ कर आगे बढऩे की इजाजत मांग रहे थे जबकि डल्लेवाल ने कहा कि हम युवाओं को मरने के लिए आगे नहीं भेज सकते। जिस पर युवा प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर इस दौरान उनकी मृत्यु होती है तो वह इसके लिए खुद जिम्मेदार होंगे।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version