TV चैनल के LIVE कार्यक्रम में एक्सपर्ट हुआ बेहोश, माैत

नई दिल्ली 13 Jan, (एजेंसी): दूरदर्शन के स्टूडियो में लाइव कार्यक्रम के दौरान कृषि विशेषज्ञ की बेहोश होकर गिर गए, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। केरल कृषि विश्वविद्यालय में निदेशक रहे 59 साल के डॉ. ए. एस. दास, चैनल पर कार्यक्रम के में भाग ले रहे थे। इसी दाैरान वह बैठे बैठे बेहोश होकर गिर गए। स्टूडियो से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

डॉ. अनी एस दास कोल्लम जिले के रहने वाले थे। वे केरल लाइवस्टॉक डेवलपमेंट बोर्ड (KLDB) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सेंटर फॉर बायोरिसोर्सेस एंड एग्रीकल्चरल सर्विसेज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थे।

इसके अलावा वे केरल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के मन्नुथी कम्युनिकेशन सेंटर में प्रोफेसर भी थे। वे अक्सर दूरदर्शन पर एग्रीकल्चर से जुड़े कार्यक्रमों में एक्सपर्ट के तौर पर शामिल होते थे।

****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version