ममता और अभिषेक को छोड़ नहीं होगी किसी और की तस्वीर

*21 जुलाई की रैली को लेकर तृणमूल ने जारी किया निर्देश व गाइड*

कोलकाता 16 Jully (Rns) । बीते साल की तरह इस साल भी 21 जुलाई की शहीद दिवस रैली के लिए तृणमूल द्वारा पार्टी में सख्त दिशा निर्देश तय किए गए हैं। तृणमूल की शहीद दिवस रैली के लिए बंगाल तैयारी शुरु हो गई है। तृणमूल राज्य नेतृत्व ने एक निर्देश में साफ किया है कि, शहीद दिवस कार्यक्रम के होर्डिंग और बैनर व प्रचार सामग्री पर तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी और पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की तस्वीर के अलावा किसी अन्य कोई भी नेता की तस्वीर का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

राज्य की राजनीति के जानकारों की माने तो बिते कई मामलों पर घिर चुकी ममता सरकार कोई जोखिम उठना नहीं चाहती है। तृणमूल शीर्ष नेतृत्व इतनी बड़ी रैली के प्रचार को लेकर पार्टी के अंदर आपसी कोई टकराव नहीं चाहता है।  इसलिए जिला, ब्लॉक या पंचायत स्तर पर प्रचार के लिए दीवार लेखन, बैनर, होर्डिंग्स पर दोनों शीर्ष नेताओं के अलावा किसी और की तस्वीर का इस्तेमाल नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई है।

इन निर्देशों के अतिरिक्त राज्य समिति द्वारा भेजी गई सीडी के अनुसार दीवार लेखन कराया जाए। होर्डिंग, बैनर उसमें दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए बनाये जाए। हां, इस रैली के तहत स्थानीय संगठन का नाम भी लिखा जा सकता है। रैली से संबंधित प्रचार कार्यक्रम जिला अध्यक्ष को व्हाट्सएप पर भेजने का निर्देश दिया गया है।

रैली के प्रचार के लिए होने वाले सभा व कार्यक्रम में पार्टी विधायकों और शाखा संगठन के सदस्यों को भी शामिल करने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री पहले ही घोषणा कर चुकी हैं कि इस रैली को पंचायत चुनाव में मारे गए कार्यकर्ताओं के सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाएगा।  इसलिए सभी स्तर के नेताओं को प्रचार के तहत इसका ध्यान रखने को कहा गया है।

********************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version