ईपीएफओ का अलर्ट, बिल्कुल भी न करें ये काम

नई दिल्ली ,27 दिसंबर (एजेंसी)। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने 6 करोड़ से अधिक सदस्यों को अलर्ट करते हुए कहा कि पीएफ के रूप में कटने वाली कर्मचारियों की राशि को मैनेज करता है। इसी के मद्देनजर, अपने सदस्यों को साइबर अपराध को लेकर सतर्क किया है। अगर आप भी ईपीएफओ के मैंबर हैं, तो आपके लिए यह बेहद जरूरी खबर है। पीएफ अकाउंट के नाम पर कई धोखाधड़ी के मामले सामने आ चुके हैं। धोखाधड़ी करने वाले फोन और मैसेज से ईपीएफओ के नाम पर लोगों की पर्सनल जानकारी मांग रहे हैं और फ्रॉड का शिकार बना रहे हैं। ऐसे में ईपीएफओ ने सचेत रहने की सलाह दी है।

ईपीएफओ ने ट्वीट कर ‘फर्जी कॉल और एसएमएस से सावधान रहने के लिए कहा कि ईपीएफओ कभी भी अपने सदस्यों से फोन, ई-मेल या सोशल मीडिया पर पर्सनल डिटेल्स शेयर करने के लिए नहीं कहता है। ईपीएफओ और इसके कर्मचारी कभी भी ऐसी जानकारियां नहीं मांगते हैं।

ईपीएफओ ने अपने सदस्यों से अपना यूएन, पैन, पासवर्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स, ओटीपी, आधार और फाइनेंसियल डिटेल्स किसी से भी शेयर नहीं करने की सलाह दी है। साइबर अपराधी ईपीएफओ सदस्यों की पर्सनस डिटेल्स का इस्तेमाल अवैध तरीके से कर सकते हैं और सदस्यों को वित्तीय नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।

**********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version