*बोले- जनता के फैसले का करूंगा सम्मान*
नई दिल्ली ,19 दिसंबर (एजेंसी)। ट्विटर के नए बोस एलन मस्क प्लैटफॉर्म पर लगातार कई तरह के बदलाव कर रहे हैं और हमेशा कुछ नया करने का प्रयास करते रहे हैं। चाहे बात हो ट्विटर के काम काज करने के तरीके की या फिर बात हो प्रीमियम अकाउंट्स की उन्होंने हर तरह के बदलाव प्लैटफॉर्म को आगे बढ़ाने के लिए उठाया है।
लेकिन, हाल ही में उन्होंने अपने टिवट्र प्रोफाइल पर एक पोल भी शेयर किये है जिसमें उन्होंने जनता से पूछा है कि क्या उन्हें ट्विटर हेड के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए? इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि जनता का जो भी फैसला होगा वे उसका सम्मान करेंगे और उसे मानेंगे भी।
अपने सवाल में उन्हीने जनता से पूछा है कि क्या मुझे ट्विटर के हेड के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए? सवाल पूछे जाने के बाद उन्होंने जनता से यह वादा भी किया है कि वे जनता के तरफ से मिली प्रतिक्रिया का सम्मान करेंगे और उन्हें मानेंगे भी। एलन मस्क के इस पोल पर अभी तक करीबन 71,49,886 लोगों ने वोट दिए हैं।
पोल जारी करने के बाद टिव् के सीईओ ने जनता से वादा किया कि उनकी तरफ से जो भी प्रतक्रिया आएगी मस्क उसका सम्मान करेंगे और उसे पूरे दिल से मानेंगे भी। बता दें एलन मस्क के तरफ से जारी किये गए इस पोल पर अभी तक 1.5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
केवल यही नहीं उनके इस पोस्ट पर करीबन 1 लाख 17 हजार से ज्यादा रिट्वीट्स भी आ चुके हैं। एलन मस्क के तरफ से जारी किये गए इस पोल को समाप्त होने में अभी भी करीबन 9 घंटे का समय बाकी है।
*********************************