फार्मा कंपनियों पर ED की रेड, करोड़ों की संपत्तियां जब्त

हैदराबाद 01 April (एजेंसी): हैदराबाद में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी कई हिस्सों में छापेमारी कर रहे हैं। ईडी ने हैदराबाद की प्रमुख फार्मा कंपनियों में निरीक्षण किया है। बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारियों ने शनिवार सुबह से ही शहर की कई प्रमुख फार्मा कंपनियों में छारेमारी की है। ईडी के अधिकारी एक साथ 15 इलाकों में तलाशी ले रहे हैं। बंजारा हिल्स, जुबली हिल्स और पटांचेरु में निरीक्षण जारी है।

वहीं इससे पहले आज है प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र में मुंबई, रायगढ़, पनवेल, रत्नागिरि और पुणे में 6.69 करोड़ की आठ अचल संपत्तियां संलग्न की है। यह संपत्ति मैग्नम स्टील मुंबई के पार्टनर कुणाल गांधी और उनके परिवार की बताई जा रही है।

ईडी ने बैंक लोन धोखाधड़ी मामले के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की है। कुणाल गांधी ने बैंक लोन राशि को अपने दूसरे खाते में भेजकर तीन अस्थाई संपत्तियां खरीदी थी। ईडी ने कार्रवाई करते हुए संपत्तियों को जब्त कर लिया है।

******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version