देश में महिला अपराध पर विपक्षी दलों का दोहरा रवैया : अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली , 22 जुलाई (एजेंसी)। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश के कुछ राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं और कई राज्यों में इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।मणिपुर का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि इस बीच बिहार के बेगुसराय से भी एक वीडियो वायरल होने लगा। बेगुसराय में एक म्यूजिक टीचर और उसकी छात्रा को बंद कमरे में कुछ लोगों ने बिना कपड़ों से पीटा और इस घटना का वीडियो भी बना लिया।

घटना का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसने सभी के होश उड़ा दिए। अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर विपक्ष की चुप्पी गलत है।अनुराग ठाकुर ने कहा कि बिहार के बेगूसराय में जो हुआ वह देश की जनता के सामने है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर एक शब्द भी नहीं बोला है। अनुराग ठाकुर ने विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि महिला अपराध पर सारे विपक्षी दल केवल और केवल राजनीति कर रहे हैं उन्हें महिलाओं की चिंता है थोड़ी भी नहीं है।

अनुराग ठाकुर ने बिहार के बेगूसराय में महिला के साथ हुए जगन अपराध पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हमला करते हुए कहां की नीतीश तेजस्वी के चश्मे से बिहार में बहार ही बहार है लेकिन महिलाओं के साथ किए गए अपराध दिखाई नहीं दे रहे हैं। वही अनुराग ठाकुर ने कहा कि बिहार हो या राजस्थान और तो ओर ममता बनर्जी के राज्य में जहां एक महिला मुख्यमंत्री हैं वहां भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है। विपक्षी दलों से केंद्र सरकार ने कहा कि सभी चर्चा के लिए तैयार हैं लेकिन विपक्षी दलों को ना चर्चा करनी है ना कार्यवाही उन्हें केवल राजनीति करनी है क्योंकि जहां राजस्थान में देखा जाए तो महिला अपराध के मामले में नंबर वन है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के साथ साथ में सोनिया गांधी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से यह पूछना चाहता हूं कि क्या बंगाल बिहार और राजस्थान में महिलाओं के साथ जो हो रहा है उस पर वह लोग चुप क्यों है क्योंकि प्रियंका गांधी ने यूपी में कहा था कि लड़की हूं और लड़ सकती हूं लेकिन बंगाल नहीं जा सकती है बिहार में मु्कोसिल लेती है और राजस्थान जा नहीं सकती।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह बहुत ही सोचने वाली बात है कि केवल किसी एक राज्य की महिला के बारे में राजनीति रूप से मामला उठाया और देश के अन्य राज्यों में महिलाओं के साथ अपराध हो रहे हैं उस पर चुप्पी साधे इन सारे विपक्षी दलों के नेताओं से पूरे देश की जनता का सवाल है कि क्या अपनी अपनी राज्यों के अलावा दूसरे सरकार के राज्यों में ही उन्हें केवल अपराध दिखता है। अनुराग ठाकुर ने पूछा कि क्या विपक्ष का कोई डेलिगेशन राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल में भी जाएगा।

****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version