जलालाबाद ,10 अक्टूबर (एजेंसी)। कांग्रेसी विधायक सुखपाल सिंह खैहरा को ड्रग केस में 14 दिन की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद जलालाबाद पुलिस ने आज फिर अदालत में पेश किया। अदालत ने सुखपाल खैहरा को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है और अब 12 अक्तूबर को उनकी अदालत में फिर पेशी होगी।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के विधायक सुखपाल खैहरा को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने उन्हें अब सीधा हाईकोर्ट में जमानत के लिए आवेदन करने को कहा है। इससे पहले सुखपाल खैहरा ने खुद की गिरफ्तारी को असंवैधानिक करार दिया था।
*******************************