DRI ने सोने की तस्करी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार; 4 करोड़ का सोना और iPhones जब्त

पणजी 22 Oct, (एजेंसी): राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई), गोवा ने देर रात एक सोना तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया और तीन लोगों को 5.7 किलोग्राम सोना और 15 आईफोन 15 प्रो मैक्स के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए सोने और आईफोनज की कीमत 4 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

डीआरआई ने कहा कि अबू धाबी से सोने के पेस्ट के साथ यात्रा करने वाले आरोपी मुंबई और दुबई के बीच संचालित सोने की तस्करी सिंडिकेट का हिस्सा हैं। उन्होंने 12 अक्टूबर को मुंबई से अबू धाबी की यात्रा की। डीआरआई सूत्रों ने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर, डीआरआई गोवा के अधिकारियों ने शनिवार को अबू धाबी से मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, मोपा तक इंडिगो की उड़ान 6ई-1506 से आए तीन यात्रियों को रोका।

तलाशी के दौरान, डीआरआई अधिकारियों को तीन पुरुष यात्रियों के पास से 7 किलोग्राम सोने का पेस्ट (5.7 किलोग्राम की अनुमानित मात्रा) और 15 आईफोन मिले। डीआरआई के एक सूत्र ने कहा, आईफोन्ज को चेक-इन बैगेज में रखे गए पैकेट में लपेटा गया था। सोने के पेस्ट को एक यात्री के कमरबंद में छुपाया गया था और दो यात्रियों के कपड़ों की आंतरिक परतों में सिल दिया गया था।

तीन यात्रियों की पहान इरफान निवासी यूपी, कामरान अहमद गयासुद्दीन खान निवासी मुंबई और मोहम्मद इरफान गुलाम नबी बाला पटेल निवासी गुजरात के रूप में हुई है। तीनों की गिरफ्तारी सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत हुई है और आगे की जांच जारी है।

***************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version