झांसी में डबल मर्डर, एक महिला और एक पुरूष की हत्या

झांसी 29 जून,(एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के झांसी में सीपरी बाजार थानाक्षेत्र और मोंठ कोतवाली थानाक्षेत्र में दो अलग अलग घटनाओं में एक महिला और एक पुरूष की हत्या कर दी गयी है। सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में सचिन वाल्मीकि ने पत्नी नीतू (30) के साथ किसी बात को लेकर हुए विवाद और धक्कामुक्की से गुस्साकर कुल्हाड़ी के वार से नीतू की गर्दन ही काट दी। पुलिस अधीक्षक सदर (एसपी सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के लहरगिर्द कस्बे में नीतू वाल्मीकि की हत्या उसके पति सचिन वाल्मीकि के कर दी थी।

दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस को सूचना मिलने पर पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई करायी गयी है। आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का कारण यह पता चला है कि मृतका के उसके पति के भाई के साथ अवैध संबंध थे और इसी को लेकर अक्सर विवाद होता था और कल रात भी इसी बात पर विवाद हुआ । विवाद इतना बढ़ा कि गुस्साये सचिन ने कुल्हाड़ी से नीतू का गला काट दिया।

दूसरी ओर मोंठ कोतवाली थानाक्षेत्र में टाडा गांव में महेश नामक युवक का शव घर के बाहर चारपाई पर पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर साक्ष्य एकत्र कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक देहात (एसपीआरए) गोपीनाथ सोनी ने गुरूवार को इस मामले में बताया कि मोंठ थानाक्षेत्र के टाडा गांव में आदिवासी बस्ती में रहने वाले महेश का शव उसके घर के बाहर चारपाई पर पड़ा मिला है।पूछताछ में पता चला है कि महेश कल आस पास के लोगों के साथ ही मीट खाने गया था। खापीकर पड़ोसी के साथ महेश का विवाद हुआ जिसके बाद पडोसी ने ही महेश की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पंचनामा कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा अन्य प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

*******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version