जी-20 बैठक से पहले आरबीआई की ओर से होंगे डोमेस्टिक इवेंट

उदयपुर 16 March, (एजेंसी): राजस्थान के उदयपुर में आगामी 21 से 23 मार्च तक होने वाली जी-20 वित्तीय कार्य समूह की बैठक से पहले भारतीय रिज़र्व बैंक जयपुर की ओर से विभिन्न जन भागीदारी गतिविधियों एवं डोमेस्टिक इवेंट का आयोजन होगा।

एसबीआई के अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश जैन ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 17 मार्च को महिला केंद्रित कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम एवं एमएसएमई उद्यमी के साथ टाउन हॉल बैठक, 18 मार्च को हरित वित्त पर बैंक एवं एनबीएफसी के लिए सम्मेलन-द वे फॉरवर्ड एवं डिजिटल बैकिंग पर जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम, 19 मार्च को जी-20 वित्तीय साक्षरता पर वॉकेथोन एवं 20 मार्च को जी-20 साइड इवेंट-माइक्रोफाइनेंस के माध्यम से सतत विकास लक्ष्य वित्तपोषण में अंतर को पाटने पर पैनल चर्चा एवं भारतीय रिज़र्व बैंक के विदेशी मुद्रा विभाग की ओर से फ़ॉरेक्स फॉर यू कार्यक्रम का आयोजन होगा।

इसके अतिरिक्त आमजन के लिए 15 से 23 मार्च तक उदयपुर शहर की सभी मुद्रा तिजोरी शाखाओं में कॉइन एवं नोट एक्सेंज मेला आयोजित किया जा रहा है, इस मेले में शहरवासी अपने कटे-फटे एवं पुराने नोट बदलवा सकते हैं।

**************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version