दिल्ली में आज हो सकती है सर्दी की पहली बारिश

नईदिल्ली,08 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) देश के कई इलाकों में शीतलहर चलने से सर्दी तेज हो गई है। इसके साथ ही आज देशभर में नए पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक से पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश की संभावना बनी हुई है।

इससे मैदानी इलाकों के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है, जिसके चलते तापमान में कमी आने के आसार हैं और ठंड में इजाफा होगा।दूसरी तरफ तमिलनाडु, पुडुचेरी और काराईकल में 10-13 दिसंबर के बीच भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिसस सर्दी का असर तेज होगा।साथ ही आज उत्तर प्रदेश में कई जगह हल्का कोहरा छाने का अलर्ट है।

राजधानी में शनिवार को इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई। इस दौरान न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री और अधिकतम 25.4 डिग्री रहा, जबकि रविवार को अधिकतम 24 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री रह सकता है।

राजस्थान में शीतलहर के चलते शनिवार को 50 में से 25 जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया, जबकि 5 शहर 5 डिग्री तक गिर गया।

आज भी कई जिलों में शतलहर का प्रकोप रहेगा।उत्तराखंड में आज पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्मय स्तर की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।इससे न्यूनतम के साथ अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री की गिरावट हो सकती है

************************

Read this also :-

बड़े पर्दे के बाद अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई आलिया भट्ट की जिगरा

डिस्पैच का ट्रेलर रिलीज

Exit mobile version