दिल्ली-फ्रांसिस्को की एयर इंडिया उड़ान 8 घंटे लेट

विमान में बिना एसी बैठे यात्री बेहोश हुए

नईदिल्ली,31 मई (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान गुरुवार को 8 घंटे लेट हो गई। इस दौरान विमान में बैठे यात्री बेहोश होने लग गए।विमान गुरुवार को दोपहर 3:20 बजे दिल्ली से उड़ान भरने वाला थी, लेकिन 8 घंटे देर हो गई। इस दौरान यात्रियों को बिना एसी के विमान में बैठा दिया गया।जब गर्मी से यात्री परेशान होने लगे तब उनको विमान से उतारा गया। उड़ान की देरी का कारण नहीं बताया गया है।

 


एक महिला पत्रकार ने एयर इंडिया की अव्यवस्था को तस्वीर के साथ एक्स पर साझा किया, जिसमें यात्री फर्श पर बैठे दिख रहे हैं।पत्रकार ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग कर लिखा, उड़ान संख्या एआई183 आठ घंटे लेट थी और लोगों को विमान में बिना एसी के बैठाए रखा गया। हालांकि, कुछ लोगों के बेहोश हो जाने के बाद यात्रियों को उतारा गया। यह अमानवीय है।अन्य कई यात्रियों ने भी अव्यवस्था की तस्वीरें साझा की हैं।

जनवरी में कोहरे के कारण उड़ानों के रद्द होने और देर से उडऩे पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने निर्देश जारी कर एयरलाइंस को यात्रियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के लिए मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करने को कहा था।

****************************

Read this also :-

तमिल-तेलुगु में धूम मचा चुकी है तमन्ना-राशि की अरनमनई 4

फिल्म पुष्पा 2 का दूसरा गाना अंगारों हुआ रिलीज

Leave a Reply

Exit mobile version