फोन टैपिंग मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन

अशोक गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा को किया गिरफ्तार

जयपुर 20 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फोन टैपिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

साल 2020 में सचिन पायलट के बगावत के दौरान गहलोत सरकार पर बीजेपी ने फोन टैपिंग के आरोप लगाए थे। इस मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लोकेश शर्मा सहित कई पुलिस अधिकारियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी।

लोकेश शर्मा ने क्राइम ब्रांच को दिए बयान में कहा है कि फोन टैपिंग में उनकी कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अशोक गहलोत ने उन्हें एक पेन ड्राइव दी थी जिसमें ऑडियो क्लिप थीं और उन्हें कहा था कि इसे मीडिया में लीक कर दें।

हालांकि, बाद में उन्होंने अपना बयान बदल दिया और कहा कि ऑडियो क्लिप उन्हें सोशल मीडिया से मिली थी।

लोकेश शर्मा ने हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट में गिरफ्तारी से राहत देने की याचिका वापस ले ली थी, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो गया।

अब देखना होगा कि इस मामले में दिल्ली पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है। लोकेश शर्मा से पूछताछ के बाद ही इस मामले की पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी।

***************************

Read this also :-

गेमचेंजर से राम चरण-कियारा का रोमांटिक सॉन्ग पोस्टर आउट

टैक्स फ्री होते ही बॉक्स ऑफिस पर छाई द साबरमती रिपोर्ट

Leave a Reply

Exit mobile version