बीजेपी से पूछा सीएम का नाम
नई दिल्ली 09 jan, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दलों के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया है।
आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर होर्डिंग्स लगवाए हैं, जिसमें भाजपा से मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सवाल पूछा गया है। साथ ही उसे गाली-गलौज पार्टी भी बताया है।
आम आदमी पार्टी के इस होर्डिंग में एक तरफ अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगाई गई है, जबकि दूसरी तरफ प्रश्न चिन्ह छपा हुआ है। होर्डिंग में सबसे ऊपर लिखा है कि दिल्ली का सीएम कौन? इसके बाद अरविंद केजरीवाल की फोटो के साथ आम आदमी पार्टी का नाम लिखा है। जबकि दूसरी तरफ प्रश्न चिन्ह के साथ गाली-गलौज पार्टी लिखा है।
आम आदमी पार्टी की तरफ से यह होर्डिंग दिल्ली के वजीरपुर फेस-1 अशोक विहार में लगाया गया है। इसके अलावा एक अन्य होर्डिंग शादीपुर डिपो में लगाया गया है।
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर बीजेपी से सवाल पूछा था। वीडियो में पूछा गया कि बिना दूल्हे का घोड़ा किसका है। क्या यह घोड़ा भाजपा का है? भाजपा का है तो दूल्हे का नाम बताएं।
वीडियो को कैप्शन दिया, “भाजपा वालों, तुम्हारा दूल्हा कौन है।”
इस वीडियो के जरिए आप सीएम चेहरे को लेकर सवाल उठा रही है।
आम आदमी पार्टी के वीडियो पर भाजपा ने भी नया पोस्टर जारी किया था। आम आदमी पार्टी के खिलाफ इस पोस्टर में भाजपा ने कहा, “आप-दा जाएगी, भाजपा आएगी।”
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का मंगलवार को ऐलान किया गया। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। कांग्रेस भी अपने उम्मीदवार उतार रही है। जिस इंडिया ब्लॉक में आप और कांग्रेस शामिल हैं, उसके ही सहयोगियों टीएमसी और सपा ने सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) को दिल्ली विधानसभा चुनाव में समर्थन देने का फैसला किया है।
**************************
Read this also :-
विराट कर्ण की पैन इंडिया फिल्म नागबंधम से प्री-लुक पोस्टर आउट