संदेशखाली घटना के आरोपी की गिरफ्तारी में देरी सरकार की मिली भगत : तरुण चुग

चंडीगढ़ ,29 फरवरी (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने पश्चिम बंगाल में रोज़ाना हो रही रही अपराधिक घटनाओं तथा महिलाओं के हो रहे यौन शोषण की शर्मनाक घटनाओं पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली बंगाल सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जारी अपने ब्यान में कहा कि पश्चिम बंगाल में जंगलराज चरम पर है। अपराधियों का संरक्षण तथा पालन पोषण ममता राज में हो रहा है।

चुग ने कहा कि आज बंगाल में ममता बनर्जी के शासन में बंगाल की बेटियां बिल्कुल सुरक्षित नहीं हैं। अपराधी खुले आम घूम रहे हैं। अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। यह दर्शाता है कि कानून और व्यवस्था की स्थिती बदतर हालत में है। संदेशखली घटना का आरोपी शेख शाहजहां गिरफ्तारी के बाद भी तैश में घूम रहा है।

चुग ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देश तथा बंगाल की जनता को अब ये बताना चाहिए कि अपराधी को कौन बचाता रहा और क्यूँ बचता रहा? अगर किसी अपराधी के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ भी है तो उसकी गिरफ्तारी में विलंब क्यों हुआ? हाई कोर्ट के आदेश के बाद ही गिरफ्तारी हुई जिससे यह स्पष्ट होता हैकी पुलिस राजनैतीक दबाव में काम कर रही है।

चुग ने कहा कि इन सभी मामलों की गंभीरता से निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज ममता बनर्जी मॉडर्न भारत की जिन्ना का चेहरा बन चुकी है।

***************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version